प्रसव के बाद एंबुलेंस के लिए भटकते रहे परिजन
प्रसव के बाद एंबुलेंस के लिए भटकते रहे परिजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. ठंड अधिक होने के बाद भी गर्भवती महिलाएं बच्चे को लेकर एंबुलेंस के लिये घंटों इंतजार करते दिखीं. साहेबगंज की रहने वाली आयुषी कुमारी का पहला प्रसव हुआ था. उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन घर जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी. वह घंटों एमसीएच के बाहर एंबुलेंस का इंतजार करती रही. परिजन अस्पताल प्रबंधक के चैंबर से लेकर सीएस कार्यालय का चक्कर काटते रहे. अंत में आठ सौ में निजी एंबुलेंस लेकर वह जच्चा और बच्चा के साथ एमसीएच से घर गयी. एंबुलेंस कर्मियों ने कहा है कि उनके बीच भुखमरी की नौबत आ गई है. उनसे वार्ता करने के लिये कंपनी के लोग नहीं आ रहे हैं. 102 एंबुलेंस कर्मियों, इएमटी और चालक का पुरानी सेवा देने वाली कंपनी के यहां दो माह का वेतन बकाया है. साथ ही और भी कई मांगें है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है