कानून की प्रतियां जलाकर सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों पर आक्रोश प्रतिनिधि, मीनापुर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से सोमवार को शनिचरा स्थान चौक पर केंद्र सरकार के नये कृषि बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कानून की प्रतियां जलाकर सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों पर आक्रोश प्रकट किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला समिति सदस्य काशीनाथ सहनी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है. पहले तीन काले कृषि कानूनों को किसान आंदोलन के दबाव में वापस लेना पड़ा, लेकिन अब इन्हें एक नये रूप में अलग नाम देकर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो मल्टीनेशनल कंपनियों और पूंजीपतियों के हित में है. सरकार का यह कदम आम जनता और किसानों के साथ नाइंसाफी है़ सरकार ऐसी नीतियां वापस ले अन्यथा एक और बड़ा किसान आंदोलन किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद, किसान -मजदूर दोस्ती जिंदाबाद, नयी कृषि कानून रद्द करो, एमएसपी को कानूनी दर्जा दो व फसल सुरक्षा की गारंटी करो जैसे नारे लगाये. मौके पर डॉ श्याम चंद्र यादव, राम प्रसाद राय, दिनेश राय, प्रभु राय, कांत लाल राय, शिवनाथ राय, नितेश कुमार, बैद्यनाथ शाह समेत कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है