बेहतर उपज के लिए किसानों को किया जागरूक

उनसर गांव में कोर्टेवा कंपनी के नए संकर मक्का बीज की खड़ी फसल और उसके भुट्टे को किसानों के समक्ष उसका प्रदर्शन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:20 AM

बोचहा़ प्रखंड के उनसर गांव में कोर्टेवा कंपनी के नए संकर मक्का बीज की खड़ी फसल और उसके भुट्टे को किसानों के समक्ष उसका प्रदर्शन किया गया़ इस प्रदर्शनी में कोर्टवा के जोनल मैनेजर पंकज पाठक ने किसानों को बताया कि आने वाले समय में मक्का उपज की एक नयी परिभाषा बनेगा. इस दौरान श्री पाठक ने किसानों के मक्के की फसल के बारे में पूछे गए सवालों पर सुझाव दिया कि कैसे फसल को बचाएं और बेहतर उत्पादन पा सकते है़ं संगोष्ठी में टेरिटरी मैनेजर अंशुमन पांडेय ने किसानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. कैसे एक सही बीज का चुनाव कर उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त कर सकते है़ं गोष्ठी में ऊनसर गांव के शामिल किसानों में सौरभ कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, विशुनदेव चौधरी, संजय सिंह आदि किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version