मशरूम व मसाला की खेती करें किसान, होगा बेहतर लाभ

मशरूम व मसाला की खेती करें किसान, होगा बेहतर लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:05 PM

रबी महाअभियान में कृषि वैज्ञानिकाें ने किया जागरूक औराई. रबी महाअभियान 2024 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड परिसर स्थित ई. किसान भवन में बुधवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मा अध्यक्ष उदय ठाकुर व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने किया. किसानों को जिला उद्यान पदाधिकारी राजन झा ने मशरूम उत्पादन सम्बन्धी व रबी फसल के बिचड़ा का सफल प्रत्यक्षण व उत्पादन, गरम मसाले की खेती में प्रयोग के साथ पीएमकेएसवाई योजना अंतर्गत सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर, डीप योजना व खरपतवार समेत विभिन्न प्रकार की जानकारी दी़ उन्होंने किसानों से बिहार कृषि एप को लोड कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने किसानों के खाद बीज की समस्या को लेकर मांग को बारीकी से विचार कर किसानों को सभी बिंदुओं पर जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों को जरूरत के अनुरूप सरकारी दर पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. पशुपालन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने किसानों को वर्तमान समय में पशुओं को रोग से बचाव की जानकारी दी. कृषि समन्वयक गौरव कुमार व वाहिद अली ने वर्तमान समय में कृषि विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष उदय ठाकुर व संचालन रंजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रियंका कुमारी, सहायक सिद्धांत सौरभ, कृषि सलाहकार पंकज कुमार, नवीन शाही समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version