किसान सिर्फ धान-गेहूं तक सीमित नहीं रहे, कैश क्रॉप की भी खेती करें

किसान सिर्फ धान-गेहूं तक सीमित नहीं रहे, कैश क्रॉप की भी खेती करें

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:30 PM

डीएम ने जिला क़ृषि कार्यालय में रबी महा अभियान का किया उद्घाटन प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड मुख्यालय स्थित संयुक्त क़ृषि सह जिला क़ृषि कार्यालय में रबी महाभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्य अतिथि डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बदलते परिवेश में खेती के तरीकों में भी बदलाव जरूरी है. किसान सिर्फ खाद्यान्न जैसे धान गेहूं तक ही सिमित नहीं रहें. नये तकनीक का प्रयोग करते हुए कैश क्रॉप की खेती करें. इसमें सब्जी की खेती प्रमुख है. सब्जी देश के प्रति परिवार को रोज चाहिए, जिसे किसान ही पूर्ति या आपूर्ति कर सकते है़ं जिसमें अच्छा आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसान खेतों में अंधाधुंध उर्वरक का प्रयोग कर रहे है, जिससे खेतों की उत्पादक शक्ति व मिट्टी खराब होती है. इसलिए खेतों में जैविक खाद का प्रयोग अधिक से अधिक करें. मुजफ्फरपुर से लीची-आम का एक्सपोर्ट हो रहा है. किसान शिमला मिर्च, पेप्सी कॉर्न की खेती कर लाभ ले सकते हैं. वर्तमान समय में रबी फसल की खेती की शुरुआत का समय है. प्रतिवर्ष खाद का कृत्रिम अभाव उत्पन्न हो जाता है. पास में मौजूद जिला क़ृषि अधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि आप अपने स्तर से एक कमेटी का गठन करें. कमेटी के शामिल अधिकारी खाद-बीज विक्रेता दुकान की जांच करें, ताकि किसानों को सही दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, ताकि समय से खेती हो सके. क़ृषि समन्वयक व किसान सलाहकार भी नजर रखें ताकि उनके कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले किसानों को खाद-बीज लेने में सहूलियत हो. जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य चल रहा है. किसान अपने धान अधिक से अधिक पैक्स में ही बेचें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित दर मिल सके. जिला क़ृषि पदाधिकारी को कहा कि क़ृषि इनपुट अनुदान अधिक से अधिक लोगों को मिले. इससे पहले डीएम, डीडीसी, पटना से आये नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version