नयी तकनीकी से किसानों को मिलेगा ज्यादा फायदा

नयी तकनीकी से किसानों को मिलेगा ज्यादा फायदा

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:41 PM

जमीन की उर्वरा शक्ति को बचाने का है बेहतर विकल्प बोचहा़ं नयी तकनीक से किसानों को बेहतर फायदा मिलेगा. साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति को बचाकर रख सकेंगे. लंबे समय से अत्यधिक उर्वरक के प्रयोग से जमीन बंजर होती जा रही है, जो आगे के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इसलिए किसानों को अपनी जमीन बचाकर रखने के लिए टॉप ड्रेसिंग पर विशेष जोर देना चाहिए, जिससे जमीन को बचा कर रखा जा सकता है. उक्त बातें कोटेवा कंपनी के प्रतिनिधि मुखर्जी कुमार ने उनसर गांव में आयोजित ड्रोन से माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं जरूरी पोषक तत्वों के छिड़काव के दौरान कहीं. इस दौरान उनसर गांव के किसान सौरव कुमार, विकास कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, गजेंद्र सिंह, राम कुंवर, बलिया इंद्रजीत के किसान संजय कुमार, देवनारायण मंडल, घरभारा गांव के किसान संदेश सिंह, रंजीत सिंह, देवगन गांव के किसान मुन्ना सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य किसानों को फ्री में सूक्ष्म पोषक तत्वों का स्प्रे कर उन्हें जागरूक किया गया. इस दौरान अभिषेक कुमार, राजा कुमार, विवेक कुमार, साहिल कुमार, अंकित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अमरेदर सिंह, सुरेश सिंह, अरुण कुंवर, मोनू कुमार, रंजीत सिंह, रामबाबू सिंह, पवन सिंह, सुमित पासवान, गजेंद्र सिंह, चन्दन कुमार, विजय कुमार, रामा कुंवर सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version