Muzaffarpur News : कृषि विभाग के सचिव ने मोटा अनाज, केले की खेती करने की दी सलाह प्रतिनिधि, बोचहां क्लस्टर बनाकर खेती की जाये तो किसानों का चौमुखी विकास होगा. ये बातें गुरुवार को बिहार सरकार के कृषि विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने डॉक्टर नरेंद्र नाथ शील समेकित कृषि प्रणाली बोचहां के यूनिट 2 पर विभाग के पदाधिकारी के साथ पहुंच कर कही.
अवनी मशरूम उत्पादन समूह के अध्यक्ष कजली शील, सरोवर समेकित कृषि प्रणाली समूह के अध्यक्ष कुशल, कृषि पहल के आयुष कुमार ने सचिव श्री अग्रवाल को फॉर्म में की गयी विभिन्न प्रकार की खेती एवं बर्मी कंपोस्ट के बारे में जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने उपस्थित किसानों, समूह की महिलाओं एवं पुरुष किसानों को अंजीर, सोना मोती गेहूं, चीना, सामा, कुटकी कॉनी की खेती के साथ-साथ चिनिया एवं मालभोग केला की खेती करने पर जोर दिया.
Muzaffarpur News : अधिकतर लोगों को मोटा अनाज की जरूरत
उन्होंने किसान कुशल एवं आयुष तथा कजली को सलाह दी कि किसानों को वही खेती करनी होगी जिसका मार्केट में ज्यादा डिमांड है. उन्होंने किसानों का और समूह बनाकर 25 एकड़ तक की खेती करने को कहा. श्री अग्रवाल ने फॉर्म में बने मशरूम हट को देखकर अधिकारियों को कहा कि इस मशरूम हट से तीन माह ही मशरूम उत्पादन होता है.
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में अधिकतर लोगों को मोटा अनाज की जरूरत है पर लोगों को नहीं मिलता है. श्री अग्रवाल ने समूह की महिलाओं एवं किसानों की शिकायत को सुना. मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक शस्य सह जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, सहायक निदेशक उद्यान तारीक असलम, उपनिदेशक उद्यान उपेंद्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी दीपक कुमार, पश्चिमी विकास कुमार, सहायक कृषि अभियंत्रण दीपक कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण चरणजीत कुमार, उपनिदेशक पौधा संरक्षण गोपाल शरण प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सी पी राय, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नवीन कुमार, सुनील शुक्ला, गिरीश कुमार उपस्थित थे.
Muzaffarpur News in Hindi : click here