महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ अनशन शुरू

महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ अनशन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:34 PM

फोटो गायघाट. मैठी की महिलाओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार से मैठी गांव में ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हुआ. अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कौशल व सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा. सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस अनशन के दौरान उनकी मौत भी हो जाये तो तब तक दाह संस्कार नही किया जाए जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिल जाता है. बुधवार को धरनास्थल पर पूर्व सांसद रामा सिंह भी पहुंचे. पीड़िता से घटना की जानकारी लेने के बाद एसएसपी से अविलंब कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने कहा कि 19 अप्रैल तक जांच करवा ली जायेगी. पूर्व सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि 19 अप्रैल तक इस संबंध में कार्रवाई प्रशासन नहीं करता है तो धारदार आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version