छाजन पश्चिमी मुखिया पर चाकू से जानलेवा हमला

तुर्की थाना की छाजन हरिशंकर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सुमंगल सहनी पर शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:59 PM

भोज खाकर लौटने के क्रम में दिया गया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना की छाजन हरिशंकर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सुमंगल सहनी पर शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. फैट और मुक्कों से भी पीटा गया. घटना के समय मुखिया शादी समारोह से भोज खाकर घर लौट रहे थे़ घटना में गर्दन पर चाकू लगने से बुरी तरह लहूलुहान हो गये. मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया. गर्दन पर सात टांके लगे हैं. मामले को लेकर मुखिया ने शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चोरकरिया के राज किशोर सहनी, अमीर लाल सहनी, केतुल कुमार, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, विक्की सहनी व डब्ल्यू कुमार को आरोपी बनाया गया है. मुखिया ने चाकू मारने का आरोप केतूल कुमार पर लगाया है. अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. मुखिया ने बताया कि वे चोरकरिया स्थित रामबली सहनी की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने गये थे़ भोज खाकर जैसे घर के लिए आगे बढ़े कि आरोपियों ने उन्हें घेर लिया. घेरने के साथ उनपर हमला कर दिया. मुखिया ने पूर्व रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना कारण बताया है. थानाप्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मुखिया पर हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version