Loading election data...

मुकेश को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में पिता व भाई गिरफ्तार, भेजा जेल

मुकेश को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में पिता व भाई गिरफ्तार, भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:18 PM

-नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड में हुई थी वारदात-मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी

-पुलिस ने पूछताछ के बाद देवरानी को छोड़ा

मुजफ्फरपुर.

नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड में जिंदा जलकर हुई मुकेश कुमार चौधरी (36) की मौत मामले में पत्नी प्रिया चौधरी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ससुर जगदीश चौधरी व देवर रत्नेश कुमार उर्फ दीपक व देवरानी पर पति को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दोनों खुद को बेकसूर बता रहे थे. केस के आइओ दारोगा विक्की कुमार मंगलवार की दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं, हिरासत में ली गयी अमित की पत्नी से पूछताछ के बाद उसको पीआर बांड पर देर शाम छोड़ दिया गया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जो आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, इसके आधार पर ससुर व देवर को जेल भेजा गया है. पुलिस इस घटना की मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर जांच करेगी. साथ ही एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान में काफी मदद मिलेगी.

पिता की माली हालत ठीक नहीं : प्रिया

थाने में दर्ज प्राथमिकी में प्रिया चौधरी ने बताया है कि उसकी शादी पांच साल पहले मुकेश से हुई थी. उसके पिता गरीब है. शादी के बाद से ही ससुर उन्हें प्रताड़ित कर रहा था. बार- बार मारपीट करके घर से निकाल देते था. उसके पिता ने बार- बार समझौता कराने की कोशिश की थी. इसके बाद घर में रखा, लेकिन उसका खर्चा बंद कर दिया. एक बार देवर ने उसके साथ गलत करने की कोशिश भी किया था. इसकी शिकायत उसने नगर थाने में की थी तो पुलिस उसको पकड़ कर थाने लायी थी. उसके बाद थाने से चेतावनी देकर छोड़ दिया.

देवर का व्यवहार ठीक नहीं था

वह सब कुछ सहकर ससुराल में चुपचाप रहने लगी. उसको सबसे ज्यादा देवर दीपक प्रताड़ित करता था. कुछ दिन पहले उसे घर से निकाल दिया गया तो वह बेटे संग मायके आ गयी. दो माह से वहीं रह रही थी. इस बीच सोमवार की सुबह 10 बजे उसके ससुर जगदीश ने मोबाइल पर उसके पिता को सूचना दिया कि आपका दामाद आग लगाकर मर गया है. जब वह सूचना मिलने के बाद अपनी माता- पिता के साथ ससुराल पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि ससुर व देवर ने जलाकर उसके पति मुकेश को मार दिया. इसमें उसकी देवरानी का भी हाथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version