पिस्टल जब्त, पांच हजार ब्याज नहीं चुका पाया तो सूदखोरों ने की थी फायरिंग जख्मी छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती मुजफ्फरपुर. संजय सिनेमा ओवरब्रिज के नीचे बुधवार रात नौवीं की छात्रा मनीषा कुमारी (14) को गोली मार दी गयी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शंभू भगत व उसके बेटे रिंकू को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्टल, दो कारतूस, फायर खोखा व दो मैगजीन मिली है. मनीषा सदर अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनीता सिंह ने बताया कि जख्मी छात्रा के पिता पिंटू जातावाला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम गठित की गयी थी. पुलिस टीम ने मोबाइल के टावर लोकेशन से दोनों आरोपी पिता- पुत्र को मोतिहारी से गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि पैसों के लेकर छात्रा के परिवार के साथ विवाद चल रहा है. इसके अलावा आरोपियों को शक था कि परिवारवाले पुलिस को शराब के बारे में सूचना दे रहे हैं. इसी बात को लेकर हवाई फायरिंग की गई, जो छात्रा को लग गई. छात्रा के पिता ने बयान दिया कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में पुत्री को गोली मारी गई. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से घटना में इस्तेमाल पिस्टल के बारे में पूछा गया. उनकी निशानदेही पर घर के पीछे से ही उसे बरामद कर लिया गया. छह माह पहले 15 हजार कर्ज, ब्याज के पांच हजार थे बाकी मनीषा की मां किरण देवी ने बताया कि छह महीने पहले अपने भाई चंदन के जरिए आरोपी रिंकू की पत्नी से 15 हजार रुपये कर्ज लिए थे. धीरे-धीरे 10 हजार रुपये चुकता कर दिये. पांच हजार और देने थे. लेकिन रिंकू द्वारा कर्ज के पैसों पर ब्याज मांगा जा रहा था. जबकि उसका कहना था कि पांच हजार रुपए जो बचे हैं, वही भर देगी. लेकिन, रिंकू पांच हजार ब्याज का अलग से मांग रहा था. वह ब्याज का पैसा देने से इंकार कर रही थी. इसी को लेकर बुधवार शाम को पहले मेरे भाई चंदन से नोकझोंक हुई. इसके कुछ देर बाद रिंकू की पत्नी भी मौके पर पहुंची. वह बहस करने लगी. इसी दौरान रिंकू अपने पिता के साथ आया और फायरिंग शुरू कर दी. वे लोग जान बचाकर अपने घर में घुस गए. मनीषा बाहर ही रह गई. इसके बाद उसे गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. गोलीबारी के दूसरे दिन भी भिड़ंत, एक युवती का सिर फटा संजय सिनेमा रोड में गोलीबारी की घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर भी दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इसमें एक युवती रेशमा कुमारी का सिर फट गया. उसको भी जख्मी हालत में सदर अस्पताल में लाया गया. रेशमा के परिजनों का आरोप है कि उसकी गोली से जख्मी छात्रा के पिता व भाई ने हमला करके सिर फोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है