ससुर लॉकर में रखना भूल गये, इंजीनियर बहू के 25 लाख के गहने चोरी

ससुर लॉकर में रखना भूल गये, इंजीनियर बहू के 25 लाख के गहने चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:06 AM

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर के घर को बनाया गया निशाना

मिठनपुरा के बीएमपी छह न्यू दुर्गा पुरी कॉलोनी की घटना

ग्रिल उखाड़ कर खिड़की के रास्ते से आया था चोर

वारदात के चार दिन बाद भी आरोपी चिन्हित नहीं

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ग्रिल उखाड़ कर खिड़की से आये चोर ने 25 लाख की संपत्ति चुरा ली. इसबार रिटायर्ड नेवी ऑफिसर के घर को निशाना बनाया गया. बीएमपी छह, न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी लेन नंबर दो में विश्वम्भर झा के घर पर 25 लाख के सामान को चोर ने समेट लिया. वारदात 13 जनवरी की देर रात की है. शातिरों ने घर के पीछे की खिड़की की जाली काटकर ग्रिल उखाड़ी. इसके बाद घर में घुसकर वारदात की. मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच तक पुलिस का अनुसंधान अटका हुआ है. गहने बहू के थे जो बेंगलुरु में इंजीनियर है. उसके आने पर बैंक के लॉकर से निकाल कर लाया गया था. जब वे लोग वापस चले गये तो इसी दरम्यां पत्नी बीमार हो गयी. हॉस्पिटल का चक्कर लगने लगा. वे ज्वेलरी लॉकर में नहीं डाल सके. चोर सारे गहने लेकर गया है. थानेदार का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

बहू बेंगलुरु में, उसी के गहने हो गये चोरी

दर्ज प्राथमिकी में विश्वम्भर झा ने बताया कि 13 जनवरी की रात 10:30 बजे वह खाना खाकर सो गये. पत्नी भी रात साढ़े बारह के आसपास सो गयी थी. चोर घर के पीछे पूरब में लगी खिड़की की जाली काटकर अंदर आया.उसने कमरे को अंदर से लॉक कर लिया. आलमारी का लॉक तोड़ा. उसमें रखी ज्वेलरी, 35 हजार कैश, यूनियन बैंक का एटीएम, जरूरी कागजात समेत 25 लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने सोने की चेन चार पीस, मंगलसूत्र दो पीस,गले का लॉकेट तीन पीस, सोने की अंगूठी पांच पीस, कान का लड़ी एक पीस, कान का झुमका एक पीस, कान का बाली, टॉप्स, झुमका 15 जोड़ा, कान का मकरी एक पीस, नाक का कील आठ पीस, गले का हार दो पीस, चांदी का पायल व पैजेब छह पीस, बिछिया 20 पीस, चांदी के पांव का कड़ा छह पीस और चांदी का सिक्का 40 पीस शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version