बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों से आभूषण व नकदी चुराये

बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों से आभूषण व नकदी चुराये

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:17 PM
an image

ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं शुरू होने से लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के पुराना चौक स्थित बाजार में सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने तीन दुकान को निशाना बनाया़ आभूषण दुकान से जेवर, नकद सहित अन्य दुकानों से भी नकदी की चोरी कर ली. घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है.पुराना चौक के कांटी मुख्य बाजार स्थित नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता की गल्ला दुकान, संजय गुप्ता की आलू दुकान एवं पिंटू कुमार की आभूषण दुकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी पिंटू कुमार ने बताया कि सेंधमारी कर चोर दुकान में प्रवेश किया है. गल्ला व्यवसायी पप्पू गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है. सूचना पर मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर वीरेश कुमार, थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की जा रही है़ जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version