प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने की खुदकशी की कोशिश
प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने की खुदकशी की कोशिश
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के एमसीएच में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने खुदकशी करने की कोशिश की. वह पांचवें तल पर चढ़ गई थी. सूचना पर उसके पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर किसी तरह उसे बचाया. इसके बाद महिला वहां से निकलने के बाद सड़क पर गाड़ी के नीचे आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई.
एसकेएमसीएच ओपी को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को मेडिकल चौक के पास से सड़क पर ढूंढ़ा. वह गाड़ी के समीप जा रही थी तभी पुलिस वहां पहुंच गई. हिरासत में लेने के बाद महिला व उसके पति के बीच काफी देर तक बहस होती रही. पति-पत्नी सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि छह दिन पहले महिला को एमसीएच में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद उसने बच्चे को जन्म दिया था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति करीब तीन वर्षों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. कहते हैं कि अपने पिता से पैसा लेकर आओ, घर बनाना है. जब उसने अपने मायके वालों से पैसा मांगने से इन्कार कर दिया तब वे उसे प्रताड़ित करने लगे. एसकेएमसीएच थानेदार डॉ ललन पासवान ने बताया कि महिला को मेडिकल चौक से बचा कर लाया गया है. पीआर बॉन्ड पर उसे छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है