ब्लॉक में तैनात महिला सरकारी कर्मी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप पश्चिमी अनुमंडल के एक ब्लॉक में तैनात सरकारी महिला कर्मी ने लगाया है.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप पश्चिमी अनुमंडल के एक ब्लॉक में तैनात सरकारी महिला कर्मी ने लगाया है. आरोपी युवक पुलिस विभाग में पदाधिकारी है. नौकरी लगने के बाद से वह शादी से इनकार कर रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. इसमें उसने बताया है कि वह जिला के पश्चिमी इलाके के एक ब्लॉक में तैनात है. जबकि पुलिस में तैनात उसका कथित प्रेमी वर्तमान में विभागीय प्रशिक्षण ले रहा है. दोनो पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले है. पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2014 में दोनों की जान पहचान हुई थी. वहां से दोनों पढ़ने के लिए मुजफ्फरपुर आ गए. यहां शहर के हरिसभा चौक के पास किराए पर एक कमरा लेकर दोनों साथ में रह कर पढ़ाई किया. आरोपी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. इस बीच उसकी नौकरी एक सरकारी कर्मी के रूप में ब्लॉक में लग गई.. बाद में प्रेमी की भी नौकरी पुलिस पदाधिकारी के पद पर में हो गई. हाल में प्रेमी का उसके विभाग की ही महिला कर्मी से पहचान हो गई. इसके बाद से वह उसी से बात में लगा रहता है. इसकी भनक जब प्रेमिका की लगी तो वह आग बबूला होकर बीते सोमवार को प्रशिक्षण सेंटर में पहुंच गई. जहां प्रेमी और उसके दूसरे प्रेमिका के संबंध में अन्य जानकारी मिलने पर हंगामा करने लगी. डीआइजी तक को शिकायत करने पहुंच गई. हालांकि उनके छुट्टी में रहने के कारण वह शिकायत नहीं कर पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है