महिला गार्ड ने सिक्योरिटी मैनेजर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
महिला गार्ड ने सिक्योरिटी मैनेजर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र में एक महिला गार्ड ने अपने सिक्योरिटी मैनेजर पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के पद पर काम कर रही थी. मैनेजर ने दो महीने से उसकी सैलरी रोक रखी थी. जब महिला ने अपनी सैलरी की मांग की, तो मैनेजर ने उसे यौन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. इस घटना से परेशान होकर पीड़ित महिला ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. महिला ने अपने आवेदन में कहा कि उसने डर और मानसिक दबाव के कारण पहले इस घटना के बारे में किसी से नहीं बताया, लेकिन अब वह न्याय की मांग करने के लिए सामने आयी है. सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि महिला गार्ड को उसके सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर द्वारा प्रताड़ित करने और यौन शोषण का बयान दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है