मार्ट की महिला मैनेजर का इंस्टाग्राम पर बनाया फेक आइडी , कर रहे ब्लैकमेल
मार्ट की महिला मैनेजर का इंस्टाग्राम पर बनाया फेक आइडी , कर रहे ब्लैकमेल
मुजफ्फरपुर.
अघोरिया बाजार इलाके के एक मार्ट में मैनेजर की पोस्ट पर काम करने वाली युवती का इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाया गया है. उसका फोटो व वीडियो चोरी करके फेक अकाउंट पर पोस्ट किया जा रहा है. साथ ही आपत्तिजनक बातें भी लिखी जा रही है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ शहर के एक मार्ट में काम करती है. इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर उसके तस्वीरे चोरी कर फेक अकाउंट वाले प्रोफाइल से पोस्ट की जा रही है.फेक अकाउंट धारक किसी और के नाम का इस्तेमाल पर उसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहा है. फेक प्रोफाइल से उसकी तस्वीरे पोस्ट होने के बाद उसने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है. उसकी फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है. उसने पुलिस को सौंपे आवेदन में कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है