संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड में डायल 112 की टीम पर हमला किया गया. आधा दर्जन की संख्या में हमलावरों ने ड्यूटी में तैनात महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ किया. विरोध करने पर लाठी- डंडे से मारकर चालक सुनील कुमार का सिर फोड़ दिया, साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चालक ने थाने को हमला की सूचना दिया, इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. इस दौरान एक हमलावर की बाइक स्टार्ट नहीं हो पाया तो वह मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. उसको पुलिस जब्त कर थाने ले आयी है. मामले को लेकर जख्मी चालक कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी सुनील कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सूरज कुमार और गोलू कुमार को नामजद और चार अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में डायल – 112 वाहन के चालक सुनील कुमार ने बताया है कि वह बीते 12 मई की रात्रि में दो बीएमपी की महिला सिपाही को लेकर गश्ती करते हुए गोबरसही डुमरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा. इस दौरान देखा कि दोनों नामजद आरोपी अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. जैसे ही वे लोग गाड़ी रोक कर हल्ला हंगामा करने से मना किया तो दोनों नामजद आरोपी अपने चारों दोस्तों के साथ मिलकर गाली- गलौज करने लगा. महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी के डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिया . इसमें उसका सिर फट गया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दिया. थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है