पीएचसी में मरीज कम, दवाओं का स्टॉक भी नहीं
पीएचसी में मरीज कम, दवाओं का स्टॉक भी नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर व वैशाली में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं किस तरह की मिल रही हैं, इसकी जांच करने के लिए दूसरे दिन भी बुधवार को सेंट्रल से आयी छह सदस्यीय टीम ने औराई का दौरा किया. टीम पहले औराई स्थित पीएचसी पहुंची. यहां स्वास्थ्य सुविधाएं का हाल जानी. ओपीडी में आने वाले मरीजों से जानकारी ली कि उन्हें सुविधाएं पहले से बेहतर मिल रही हैं या कोई दिक्कत है. टीम ने उनसे पूछा कि दवाएं मिलती हैं या नहीं. डॉक्टर रहते हैं या नहीं, वार्ड में कितने मरीज भर्ती हैं. बीमारी से संबंधित चिकित्सक ओपीडी में हैं या नहीं. टीम शाम को सदर अस्पताल वापस लौट गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर डाॅ शाेभना गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने कहा कि पीएचसी में अभी मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है. यह तब है कि जबकि पीएचसी में सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. लेकिन बेसिक सुविधाएं उन्हें मुहैया नहीं करायी जा रही हैं. ऐसे मरीजों को दवाएं व इलाज की सुविधाएं बेहतर नहीं मिल रही हैं.हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में भी मरीज नहीं मिल रही हैं. प्रसव की संख्या कम होने पर टीम ने कहा इसे बढ़ाएं. टीम ने उपकरणाें, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग, वातावरण आदि का निरीक्षण किया. वहीं मरीजाें से भी फीडबैक ली. टीम गुरुवार को भी रहकर जिले के पीएचसी और हेल्थ वेलनेंस सेंटर का निरीक्षण करेगी. यहां बता दें कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के राज्य कार्यक्रम पदाधकारी डाॅ एके शाही ने मुजफ्फरपुर व वैशाली के सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर सेंट्रल टीम के आने की जानकारी दी थी. टीम स्वास्थ्य सुविधाएं के साथ-साथ बीमारियों काे भी परख रही है.