पर्ची कटाने के लिये मरीज के परिजन व आशा में मारपीट
पर्ची कटाने के लिये मरीज के परिजन व आशा में मारपीट
-सदर अस्पताल के एमसीएच का मामला, जख्मी महिला का हुआ इलाज
मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल के एमसीएच में मंगलवार को मरीज के परिजन मीनिता देवी और आशा रीना देवी के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान परिजन मीनता देवी का सिर फट गया. सूचना मिलने पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने घायल महिला को इमरजेंसी में इलाज के लिये भर्ती कराया. इलाज के बाद उसे अपने घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार एमसीएच में दिन के 12 बजे के करीब पर्ची कटाने के लिये लाइन में मरीज खड़े थे. इसी बीच आशा अपने तीन मरीज को लेकर एमसीएच पहुंची. उसने मीनिता देवी के आगे लाइन में तीनों मरीज को खड़ा कर दिया. इस पर मीनिता देवी ने विरोध किया. इस पर आशा ने उसे लाइन से बाहर निकाल दिया. कहा कि लाइन में यहीं से लगेगी. जब मीनिता देवी ने विरोध किया तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान आशा ने अपने मोबाइल से मीनता देवी के सिर पर मार दिया जिससे उसका सिर फट गया और ब्लड निकलने लगा. इस बीच एमसीएच में अफरा तफरी मच गई. काउंटर भी कुछ देर के लिये बंद कर दिया गया. घायल मरीज के परिजन मीनिता देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी पूनम कुमारी का इलाज कराने चकमेहसी से एमसीएच आयी थी.बिना ड्रेस में एमसीएच में आयी थी आशा
एमसीएच में आशा बिना ड्रेस की थी. इससे आशा की पहचान नहीं हो पायी. मरीज के परिजन उससे उलझ गये. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि वह जब एमसीएच में घटना की सूचना पर पहुंचे तो दोनों को समझा कर शांत कराया. इस बीच जानकारी मिली कि एक आशा थी. जो आशा थी, उसने अपना ड्रेस भी नहीं पहना था. हालांकि आशा किस प्रखंड की थी. उसकी जानकारी नहीं मिली है. आशा भीड़ का फायदा उठा कर वहां से निकल गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है