MIT Muzaffarpur: एमआइटी के छात्रावास में छात्रों के बीच मारपीट, अनुशासन समिति ने कार्रवाई का लिया संज्ञान

MIT Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर एमआइटी के छात्रावास में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. घटना को कॉलेज प्रशासन ने तत्परता से लिया है. कॉलेज की अनुशासन समिति ने दोनों छात्रों से पूछताछ की है. प्रथम दृष्टया दोनों छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है.

By Anshuman Parashar | September 24, 2024 9:34 PM

MIT Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर एमआइटी के छात्रावास में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. घटना को कॉलेज प्रशासन ने तत्परता से लिया है. कॉलेज की अनुशासन समिति ने दोनों छात्रों से पूछताछ की है. प्रथम दृष्टया दोनों छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है.

कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा

अनुशासन समिति ने दोनों को अपने अभिभावक को बुलाने को कहा है. अभिभावक के समक्ष इसकी अगली सुनवाई होगी. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि परिसर में माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्हें ब्लैक डाट दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अनुशासन समिति इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई के मूड में है. एक छात्र बायोमेडिकल ब्रांच तो दूसरा इलेक्ट्रिकल ब्रांच का है. दोनों चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं.

प्राचार्य डॉ एमके झा ने बताया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमके झा ने बताया कि छात्रों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. अनुशासन समिति अपने स्तर से इस मामले को देख रही है. समिति की अनुशंसा के बाद कॉलेज प्रशासन आगे कार्रवाई करेगा. बता दें कि बीते दो-तीन वर्षों में परिसर में माहौल बिगाड़ने के मामले में डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों को ब्लैक डॉट और आर्थिक दंड लगाया जा चुका है.

Also Read: CM नीतीश कुमार ने PM मोदी को अमेरिकी दौरे की दी बधाई, कहा- आ रहे बड़े अवसर

शासी निकाय के अध्यक्ष ने ठुकराया छात्रों को रियायत देने की अपील

एमआइटी परिसर में माहौल बिगाड़ने, मारपीट, अनुशासनहीनता के मामलों में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कॉलेज के अनुशासन समिति की अनुशंसा पर डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ बीते दिनों कार्रवाई की गयी थी.

छात्रों ने कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त के पास अपील कर ब्लैक डॉट हटाने की गुहार लगायी थी, लेकिन प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष ने छात्रों की अपील ठुकरा दी है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेज दिया है. कहा है कि अनुशासनहीनता के मामले में कॉलेज के स्तर से की गयी कार्रवाई में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version