18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रात के समय मारपीट और खून के धब्बों से सहमे यात्री

Railway News : लखनऊ पहुंचने से पहले बी-3 में रेल स्टाफ के बीच हुई मारपीट

Railway News : चलती ट्रेन में रात के समय रेल स्टाफ और कोच अटेंडेंट के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना गाड़ी संख्या-12558 आनंद विहार से चलकर मुजफ्फरपुर तक चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस का है.

Railway News : तेज आवाज और हो-हल्ला से काफी देर तक रही अफरातफरी

रविवार की रात लखनऊ पहुंचने से पहले रेलवे स्टाफ व कोच अटेंडेंट के बीच थर्ड एसी के बी-3 कोच में जमकर मारपीट हुई. अचानक से हो-हल्ला और तेज आवाज से कोच के लगभग यात्री घबरा गये. सब लोग सहम कर चुपचाप बैठे थे. मारपीट करते हुए सभी बी-4 कोच की ओर भागे.

वहीं बी-3 कोच के गेट से लेकर भीतर तक खून का धब्बा चारों ओर फैला हुआ था. भयावह स्थिति को देखते हुए बी-3 में यात्रा कर रहे अंकित राज सहित कई लोगों ने रेल मदद के साथ रेलवे के अधिकारियों को टैग कर मदद की मांग की. जिसके बाद रेलवे की टीम हरकत में आयी.

लखनऊ में आरपीएफ व जीआरपी की टीम बी-3 कोच में जांच करने पहुंची, जिसका नेतृत्व आरपीएफ के बलराम कर रहे थे. यात्रियों ने बताया कि देर रात जब रेल स्टाफ ही आपस में मारपीट करेंगे, तो अन्य यात्री कैसे सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. हालांकि पुलिस टीम ने बताया कि दोनों पक्ष को समझा कर मामले को शांत करा दिया गया है.

Muzaffarpur News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें