चुनावी चर्चा को लेकर मारपीट, एक-दूसरे पर आरोप
नगर परिषद के सुखनर मठ के पास सोमवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
साहेबगंज. नगर परिषद के सुखनर मठ के पास सोमवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. एक पक्ष के आशापट्टी परसौनी निवासी विजय कुमार पटेल ने गुलाबपट्टी निवासी लखींद्र राय समेत अन्य लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि वे गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों से बकझक हो गयी. इसके बाद वे अपने घर चले गये. उनके घर जाने के कुछ देर बाद लखींद्र राय समेत अन्य लोगों ने उनके घर पहुंचकर लाठी-भाला से हमला कर दिया़ उसकी पिटाई कर 30 हजार रुपये व अंगूठी लूट लिया गया. उधर, दूसरे पक्ष के परमेश्वर राय द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे सुखनर मठ के पास चाय पी रहे थे. वहां चुनावी चर्चा हो रही थी. इस दौरान आशापट्टी परसौनी निवासी विजय कुमार पटेल ने कहा कि मेरी मर्जी से मतदान करना होगा. इसका विरोध करने पर विजय कुमार पटेल व अन्य लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. सीएचसी में उनका इलाज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है