वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या-05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू ट्रेन में सोमवार को यात्रियों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. दोपहर 2.31 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर प्लेस हुई थी. गाड़ी के रुकने से पहले यात्री पायदान पकड़ कर चढ़ने लगे. काफी भीड़ होने के कारण गेट से ही धक्का-मुक्की होने लगी. वहीं कोच के भीतर सीट कब्जा करने को लेकर आपाधापी मच गयी. इसी दौरान दो गुटों के बीच सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ. दोनों गुट करीब एक दर्जन की संख्या में थे. विवाद और तेज शोर के साथ अचानक से हाथापाई शुरू हो गयी. इस दौरान मुक्केबाजी भी हुई. दाे मिनट के लिये मेमू ट्रेन के भीतर ऐसी अफरातफरी मची कि मारपीट के दौरान दूसरे यात्रियों को भी चोट लगी. बाद में स्थिति अनियंत्रित होने पर कोच के कई यात्रियों ने बीच-बचाव किया. दोनों पक्ष को काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान आरपीएफ या जीआरपी की टीम नहीं दिखी. बता दें कि प्लेटफॉर्म संख्या-7 और 8 को निर्माण के कारण तत्काल अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इस कारण पैसेंजर ट्रेनों के दूसरे प्लेटफाॅर्म पर शिफ्ट होने से भीड़ काफी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है