कोल्हुआ गांव में जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी

कोल्हुआ गांव में जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:06 PM

जांच में घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा किया बरामद दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही गश्त प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात हुई मारपीट के बाद गोलीबारी की गयी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं एक पक्ष से कोल्हुआ पंचायत की वार्ड सदस्य के पति संजय मिश्रा उर्फ नाथू मिश्रा तथा दूसरे पक्ष से मुकेश ओझा द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी़ पुलिस ने शनिवार को एक पक्ष से गिरफ्तार उपेंद्र मिश्रा के पुत्र राहुल मिश्रा व संजय मिश्रा के पुत्र सुमित मिश्रा तथा वीरेंद्र सिंह के पुत्र सत्य प्रकाश सिंह व स्व कृष्ण ओझा के पुत्र सन्नी रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, संजय मिश्रा उर्फ नाथू मिश्रा द्वारा अपनी निजी जमीन में बने घर से सटे सरकारी पोखर के भिंडा पर झोपड़ी बनाया जाना विवाद का कारण है. मामले में संजय मिश्र ने गांव के सत्य प्रकाश, कन्हाई कुमार, पंकज कुमार, प्रशांत ठाकुर, सन्नी रंजन, मुकेश ओझा को नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष से मुकेश ओझा ने उपेंद्र मिश्रा, राहुल मिश्रा, सुमित मिश्रा व अंकित मिश्रा, अमरेश मिश्रा, संजय मिश्रा को नामजद किया है. मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चार नामजद को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version