प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी एवं बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर भगहां गांव में मंगलवार को हुई मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ सभी का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में कराया गया. पीड़ितों ने मामले की सकरा एवं बरियारपुर थानाध्यक्ष से शिकायत की है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया गया कि चाउमीन उधार नहीं देने के विवाद में हुई मारपीट में चाऊमिन दुकानदार सिमरी गांव निवासी लालबाबू कुमार (20) एवं संतोष कुमार (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बरियारपुर भगहां गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें मो रफीक, शैरुण निशा, नरगिस प्रवीण, गुलब्सा खातून, जुवैदा खातून आदि गंभीर रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है