साहेबगंज. नगर परिषद के प्रतापपट्टी में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में चमेली देवी, मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, भोला साह, संतोष कुमार, गीता देवी, विश्वकर्मा कुमार, सुदीश साह व वीरेंद्र कुमार शामिल हैं. सीएचसी में सभी घायलों का इलाज किया गया. उधर, सड़क दुर्घटना में पहाड़पुर मनोरथ के जगदीश सिंह (50) घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है