सकरा़ थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद, पचदही एवं सकरा गांव में पूर्व विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई अलग-अलग मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया़ जिसमें सकरा वाजिद गांव निवासी शंकर महतो, बिरजू महतो, सोनिया देवी, सकरा निवासी अखिलेश कुमार, पचदही गांव निवासी अटल कुमार, मुन्नी देवी शामिल हैं. घटना की सकरा थाना से शिकायत की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है