रास्ता विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

रास्ता विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:17 PM

करजा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन कोदरिया में हुई घटना प्रतिनिधि, मड़वनकरजा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन कोदरिया में रास्ता के विवाद को लेकर सोमवार की शाम एक पक्ष के लोगों को दूसरे पक्ष ने जमकर मारपीट कर दी़ इसमें एक पक्ष के लोगों का सिर फट गया़ बताया गया कि एक पक्ष के निजामुद्दीन कोदरिया के राजेश्वर प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद और दूसरे पक्ष के बथनाडीह के लखिन्द्र दास, राजेश दास, राजकिशोर दास सहित अन्य के बीच रास्ता का विवाद चल रहा है़ इसको लेकर कई बार सरकारी व प्राइवेट अमीन से मापी भी की गयी़ लेकिन विवाद सुलझा नहीं है़ एक पक्ष के राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला अंचल से डीसीएलआर तक के यहां चल रहा है़ पूर्व में मापी के बाद चिन्हित जगह पर बांस-बल्ला लगा दिया गया था़ कई बार मापी के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं है़ं इसी क्रम में सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने मापी करवाकर बांस-बल्ला उखाड़ कर फेंकने लगे़ रोकने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए बांस-बल्ला, रॉड व दाब से मारने लगा, जिससे मेरा सिर फट गया़ वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मड़वन सीएचसी में घायलों का इलाज करवाया़ उसके बाद सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा गया था़ आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version