19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकई तोड़ने के विवाद में मारपीट, बुजुर्ग की मौत

बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता टोंक में जमीन विवाद में शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी़ इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी़

बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता टोंक गांव में हुई घटना मारपीट में दोनों पक्ष के दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती प्रतिनिधि, गायघाट (मुजफ्फरपुर) बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता टोंक में जमीन विवाद में शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी़ इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी़ उसकी पहचान सुस्ता टोंक निवासी सत्यनारायण राय (68) के रूप में हुई है़ बताया गया कि सुंदेश्वर राय व सत्यनारायण राय पट्टीदार हैं. दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है, जिसका मामला न्यायालय में भी चल रहा है. शनिवार को भी मकई तोड़ने को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद दरवाजे पर मारपीट होने लगी़ इसी दौरान दोनों परिवार के बीच हुई पत्थरबाजी में एक बड़ा पत्थर सत्यनारायण राय की कनपट्टी पर लगी, जिससे वे जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. जब तक सीएचसी गायघाट लाया गया, तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मारपीट में दोनों पक्ष से दो लोग संजय राय व सत्यप्रकाश राय घायल हो गये. सुंदेश्वर राय का पुत्र सत्यप्रकाश राय को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गयी है. सुंदेश्वर राय के पुत्र को हिरासत में लिया गया है़ वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन नहीं दिये जाने कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें