14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंंग में दो जख्मी

जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंंग में दो जख्मी

एक पिस्टल, एक कारतूस व दो खोखा पुलिस ने किया जब्त सभी घायलों का पुलिस की निगरानी में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये़ कृष्णा राय के सीने में और मुकेश राय के हाथ में गोली लगी है. वहीं मारपीट में विनोद राय, बिट्टू राय और दीपू पटेल भी जख्मी हो गये. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कारतूस और दो खोखा जब्त किया है. खोखा 7.65 एमएम का है. मामले में मुकेश राय के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज राय, रितेश और नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. सभी घायलों का पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, कृष्णा राय और विनोद राय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विनोद राय का कहना है कि उसने उक्त जमीन खरीदी है, जबकि कृष्णा राय उसे अपनी जमीन बताकर उसपर विनोद राय का कब्जा नहीं होने देते हैं. उक्त जमीन को मंगलवार को विनोद राय ट्रैक्टर से जोतने लगे. कृष्णा राय जब रोकने गये तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान गोली चलने से कृष्णा राय और मुकेश राय जख्मी हो गये. वहीं मारपीट में विनोद राय, बिट्टू राय और दीपू पटेल जख्मी हो गये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से से दो खोखा, एक कारतूस और एक पिस्टल जब्त किया है. थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट के दौरान गोली चली है. गोली लगने से दो जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें