हथौड़ी के सोहिजन गांव में जमीन विवाद में मारपीट, तोड़फोड़
हथौडी थाना क्षेत्र के सोहिजन गांव में शुक्रवार को मुकेश सिंह एवं राजेश सिंह के बीच चल रहे जमीनी विवाद ने तूल पकड लिया.
55 हजार रुपये लूटने का आरोप, घटना के बाद से गांव में तनाव हथौडी. थाना क्षेत्र के सोहिजन गांव में शुक्रवार को मुकेश सिंह एवं राजेश सिंह के बीच चल रहे जमीनी विवाद ने तूल पकड लिया. बताया गया कि राजेश सिंह द्वारा कोर्ट में किये गये टाइटल सूट की तारीख थी, जिसमे मुकेश सिंह का रिश्तेदार गुलशन कुमार कफेन निवासी द्वारा कोर्ट में राजेश सिंह एवंं उनके वकील से बदतमीजी की गयी़ उसके बाद गुलशन कुमार अपने रिश्तेदार मुकेश सिंह सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर सोहिजन गांव में राजेश सिंह की दुकान एवं फिनो बैक सेवा केंद्र पर पहुंच कर तोड़फोड़ की और मारपीट करते हुए 55 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना देने के लिए कई बार हथौड़ी थानाध्यक्ष को फोन किया गया़ बात नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने वरीय अधिकारी से घटना की शिकायत की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पीड़ित परिवार ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है