लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट, पांच लोग घायल

लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट, पांच लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:15 PM

शाहमहम्मद डुमरी गांव में हुई घटना, दोनों पक्ष लगा रहे आरोप प्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के शाह महम्मद डुमरी गांव में रविवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हुई मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पारू सीएचसी में चल रहा है. एक पक्ष ने रंगदारी में पानी का जार नहीं देने तथा दूसरे पक्ष ने बोलरो नहीं हटाने का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जख्मी अनुनय कुमार सिंह (30) ने बताया कि वह आरो पानी प्लांट संचालित करता है. रविवार को वह अपने पिता और छोटे भाई अमर प्रताप सिंह के साथ अपने आयुष आरो पानी प्लांट पर था. इस दौरान गांव के ही नवीन सिंह उर्फ सन्नी सिंह व अजय कुमार सिंह आये और बोले कि प्रतिदिन एक जार (गैलन) पानी देना होगा. विरोध करने पर हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वे और उसके पिता सुरेंद्र सिंह (70) तथा उसके छोटे भाई अमर प्रताप सिंह (26) जख्मी हो गये़ आरोपियों ने पानी प्लांट काउंटर से पांच हजार रुपये निकाल लिया. साथ ही दूसरे पक्ष के जख्मी अजय कुमार सिंह (55) ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी चंद्रकेत सिंह आये और कहने लगे कि इस जगह से तुम अपनी बोलेरो गाड़ी हटाओ, नहीं तो फूंक देंगे. उन्होंने गाली देते हुए सुरेंद्र सिंह, उनके दोनों पुत्र अनुनय कुमार सिंह और अमर प्रताप सिंह को बुलाया़ जब लोग आये तो लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. शोरगुल सुनकर उसके पुत्र सन्नी कुमार (30) आया तो उसपर आरोपियों ने हमला कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version