वोकेशनल कोर्स : 14 तक विलंब शुल्क के साथ भरें परीक्षा फॉर्म

बीआरएबीयू ने विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हों.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:00 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू ने विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हों. वे 11 से 14 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट व परीक्षा फी संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा करना होगा. बता दें कि इन कोर्स की परीक्षाएं इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है. जल्द ही इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

इन कोर्स के लिए बढ़ी तिथि

बीबीए-बीसीए सत्र 2024-27 के प्रथम, सत्र 2023-26 के तृतीय व 2022-25 के पांचवें सेमेस्टर, पीजीडीवाइएस सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, एचजेएमसी सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, पीजीडीसीए सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, एमसीए सत्र 2024-25 के प्रथम, 2023-26 के तृतीय व सत्र 2022-25 के पांचवें सेमेस्टर, एमबीए सत्र 2024-26 के प्रथम, सत्र 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर, सर्टिफिकेट इन रशियन के सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर व पीजी डिप्लोमा इन रशियन सत्र 2024-26 के प्रथम व 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर, बी.वोकेशनल आइटी, एकाउंट्स-टैक्स-योगा के सत्र 2019-22 के और 2020-23 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version