12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी, 1.54 लाख मतदाता बने

स्नातक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी, 1.54 लाख मतदाता बने

एमएलसी उप चुनाव

-5 दिसंबर को प्रस्तावित है चुनाव, मतगणना 9 दिसंबर को-41 हजार 300 नये लोगों का नाम दूसरे फेज में जुटा

मुजफ्फरपुर.

पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव का फाइनल वोटर लिस्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं. अब इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम 09 दिसंबर को आयेगा. प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है. इसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में हैं. मुजफ्फरपुर में कुल 67 हजार 547 मतदाता बने हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सीतामढ़ी जिला है. सीतामढ़ी में कुल 43 हजार मतदाताओं का नाम फाइनल सूची में शामिल हुआ है. तीसरे नंबर पर वैशाली जिला है. वैशाली में कुल 37 हजार 640 एवं शिवहर में 6641 स्नातक उत्तीर्ण मतदाताओं का नाम सूची में शामिल है. इसमें महिला व पुरुष के अलावा तृतीय लिंग स्नातक पास मतदाताओं का भी नाम है. कुल 08 तृतीय लिंग के मतदाता इस बार वोट करेंगे. इसमें सबसे अधिक 05 मुजफ्फरपुर, 02 वैशाली एवं 01 सीतामढ़ी के तृतीय लिंग मतदाता हैं. बता दें कि 24 सितंबर को मतदाता सूची का जो ड्राफ्ट पब्लिकेशन हुआ था. इसमें चारों जिले को मिला कर कुल 1.13 लाख 488 मतदाताओं का नाम शामिल था. फाइनल मतदाता सूची जो बुधवार को प्रकाशित हुआ है. इसमें 41 हजार 300 नये मतदाता बने हैं.

जाने किस जिले में कितने मतदाता

जिला – पुरुष मतदाता – महिला मतदातामुजफ्फरपुर – 45,031 – 25,511सीतामढ़ी – 30,814 – 12,185वैशाली – 26,646 – 10,992शिवहर – 4910 – 1731

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें