कथैया में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी को लूटा
कथैया में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी को लूटा
खुद को घिरता देख अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर भागे अपराधी कथैया थाने के ठिकाहा ईदगाह चौक के पास बेखौफ अपराधियों की करतूत प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के ठिकाहा ईदगाह चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक फाइनेंसकर्मी से 10 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के दौरान खुद को घिरते देख अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने मामले की जांच की. इस बाबत फाइनेंस कर्मी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अंकित कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि स्वतंत्र फाइनेंस बैंक के कर्मी ग्रामीण इलाके से रुपये की वसूली कर बाइक से मोतीपुर बाजार के पानी टंकी स्थित कार्यालय लौट रहा था. तभी रस्ते में ठिकहा ईदगाह चौक के समीप पीछे से तेज रफ्तार में पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी की बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर उनके पास से नगदी करीब 10 हजार रुपये लूट लिये. फाइनेंस कर्मी द्वारा शोर मचाने पर कुछ ही दूरी पर क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों ने अपराधियों को घेरना चाहा. किंतु अपराधी खुद को घिरता देख ताबड़तोड़ दो फायरिंग की और मोतीपुर की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ अपराधियों की पहचान के लिए आसपास की कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है