MIT के स्टूडेंट्स के होस्टीलियो एप से कमरा खोजना आसान, परीक्षार्थियों को मिलेगी विशेष सुविधा

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, नालंदा समेत आसपास के शहरों के 55 प्रोपर्टीज इस एप से जुड़े है. परीक्षा में दूसरे शहरों से आने वाले स्टूडेंट्स आसानी से टियर-2 और टियर-3 सिटीज में पीजी, होटल्स और फ्लैट्स की जानकारी मिलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | January 23, 2025 6:00 AM

अंकित कुमार/ मुजफ्फरपुर शहर में छात्र-छात्राओं को किराये पर कमरा खोजने में अब परेशानी नहीं होगी. बड़े शहरों की तर्ज पर अब मोबाइल एप की मदद से घर बैठे कमरा देखकर उसकी बुकिंग कर सकेंगे. यह सब संभव हो सकेगा MIT मुजफ्फरपुर के स्टूडेंट्स की ओर से विकसित किये गये होस्टीलियो एप से. कॉलेज के बीटेक बायोमेडिकल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र श्याम कुमार के नेतृत्व में इस एप को टियर-2 और टियर-3 सिटीज में आसानी से कमरा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. इस एप को विकसित करने वाली टीम में सुहानी माथुर, सौरभ कुमार, सर्वेश नंदन, कृति फिजा और अंकित गुप्ता भी शामिल हैं.

एमआइटी के स्टूडेंट्स के होस्टीलियो एप से कमरा खोजना आसान

श्याम ने बताया कि बड़े शहरों में ओयो समेत दर्जनों प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आसानी से पेइंग गेस्ट, होटल, फ्लैट मिल जाते हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर और टिय-2 व टियर-3 शहरों में कमरा खोजने के लिए डोर-टू-डोर विजिट करना पड़ता है. जबतक स्थानीय एप्रोच न हो मुश्किल से कमरा मिल पाता है. ऐसे में यह एप आसानी से कमरा उपलब्ध करा देगा. उन्होंने बताया कि कमरों के विजिट करने के दौरान खाली होने पर भी स्टूडेंट्स को कमरा नहीं देने समेत अन्य बातों को लेकर मना कर दिया जाता. ऐसे में अब स्टूडेंट्स फ्रैंडली फ्लैट्स या अन्य प्रकार के कमरे भी आसानी से मिल जाएंगे. बिजली बिल से लेकर अन्य प्रकार के टर्म एंड कंडीशन की जानकारी भी फ्लैट के डिटेल्स में ही मिल जाएगी. इस एप पर अबतक मुजफ्फरपुर और आसपास के शहरों के 55 प्रोपर्टीज रजिस्टर हुए हैं.

Also Read: Patna News: शिक्षा विभाग ने जारी किया टॉल फ्री नंबर, विभागीय कर्मचारी कार्य के लिए पैसे मांगे तो करें इस नंबर पर फोन

इन फीचर्स के साथ एप पर दिखेंगे कमरे

होस्टीलियों एप पर फ्लैट या कमरों की मासिक या प्रतिदिन की कीमत, बिजली बिल के साथ या बिना इसका उल्लेख स्पष्ट रूप से रहेगा. कमरा केवल छात्रों के लिए, केवल परिवार या केवल बैचलर्स के लिए उपलब्ध है. यह भी दिया रहेगा. कमरों में बेड, कुर्सी, टेबल, आरओ वाटर, सीवी कैमरा, पंखा, अटैच्ड बाथरूम और किचन, सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सुविधाओं का भी जिक्र रहेगा. कमरों में यदि किसी प्रकार का प्रतिबंध हो और गेट खोलने और बंद करने का समय, दोस्तों की अनुमति या नहीं इसका भी विवरण रहेगा.

बीपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में होती है परेशानी

बिहार लोक सेवा आयोग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एक से दूसरे शहर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी आते-जाते हैं. ऐसे में होटल में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध होती हैं. शहर में पेइंग गेस्ट और फ्लैट में भी कमरे होते हैं. ऐसे में परीक्षार्थी इनका भी विकल्प इस एप के माध्यम से तलाश सकते हैं.

रजिस्टर करने के लिए होस्टीलियो पार्टनर एप

फ्लैटस, होटल्स और अन्य कमरों की ग्राहक के रूप में होस्टीलियो एप पर सुविधा मिलेगी. वहीं यदि आप लैंड लॉर्ड के रूप में फ्लैट को रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसको लेकर होस्टीलियो पार्टनर एप इंस्टॉल करना होगा. इसपर बेसिक डिटेल्स देकर प्रॉपर्टी को रजिस्टर किया जा सकता है.

Also Read: Bihar Crime: कौन है वो गैंग जिसने पूर्व विधायक अनंत सिंह पर किया हमला, जिसका फोन बजते ही होता है काम

Next Article

Exit mobile version