चुनाव कार्य में लगे शिक्षक की बाइक पर ठोका जुर्माना
चुनाव कार्य में लगे शिक्षक की घास पर लगी बाइक पर पुलिस ने चालान काट दिया है. पुलिस का आरोप है कि एनएच पर उक्त बाइक से भारी वाहन का ओवरटेक किया गया है.
प्रतिनिधि, मीनापुर
चुनाव कार्य में लगे शिक्षक की घास पर लगी बाइक पर पुलिस ने चालान काट दिया है. पुलिस का आरोप है कि एनएच पर उक्त बाइक से भारी वाहन का ओवरटेक किया गया है. इस बाबत पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है. पीड़ित शिक्षक अभिषेक कुमार गौरव राजकीय उत्क्रमित मवि मुस्तफागंज में कार्यरत है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण के चुनाव (25 मई) में इनकी ड्यूटी लगी थी और चालान 25 मई को ही दोपहर एक बजकर 12 मिनट में काटा गया है. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि कांटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-73 पंचायत भवन मुस्तफापुर उत्तरी में उनकी ड्यूटी लगी थी. वह एक दिन पहले ही 24 मई की संध्या छह बजे में मतदान कर्मी के रूप में उक्त गाड़ी से प्रस्थान कर गया. 25 मई को मतदान समाप्ति के बाद शाम सात बजे उक्त बाइक से घर के लिए प्रस्थान किया. इसी अवधि में पुलिस की ओर से चालान काटना बिल्कुल हास्यास्पद है. अहियापुर थाने की ओर से जारी चालान में बाइक घास के किनारे लगी है. इमेज में हरे-हरे घास भी दिख रहा है. अहियापुर थाना व यातायात डीएसपी से फरियाद को भी अनसुना कर दिया गया. अब शिक्षक ने आइजी व एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है