एजेंसी पर 25 लाख का जुर्माना, 31 तक आखिरी डेडलाइन

एजेंसी पर 25 लाख का जुर्माना, 31 तक आखिरी डेडलाइन

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:18 PM

-सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण कार्य में सुस्ती- नगर आयुक्त सह एमडी ने की कार्रवाई मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण में लगे स्मार्ट सिटी की एजेंसी को 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने की आखिरी डेडलाइन निर्धारित की गयी है. इससे पहले प्रशासनिक स्तर पर जो डेडलाइन तय की गयी. इसके अनुसार कार्य नहीं करने पर नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एजेंसी को डीएम की तरफ से मानव बल को बढ़ाते हुए जल्द से जल्द काम खत्म करने के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है. एजेंसी सुन नहीं रही है. इससे पहले भी स्मार्ट सिटी की कई एजेंसियों को निर्माण कार्य की गड़बड़ गुणवत्ता व सुस्ती को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है. लेकिन, एजेंसी की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं है. बता दें कि बीते दिनों जब स्थानीय सांसद सह जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया था. तब तेजी से काम करने का आदेश दिया था. मंत्री ने यहां तक कहा है कि अभी जो पदाधिकारी स्मार्ट सिटी के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, उनका विजन क्लियर नहीं है. इस कारण एक ही सड़क को बार-बार खुदाई कर दोबारा बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version