गोली मारने के मामले में आठ पर प्राथमिकी, तीन को जेल

गोली मारने के मामले में आठ पर प्राथमिकी, तीन को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:14 PM
an image

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट और गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया. मामले में आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मनोज राय, नीरज कुमार और रूपेश कुमार को जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी हो कि भूमि के एक प्लॉट को लेकर मंगलवार को कृष्णा राय और विनोद राय के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान चली गोली से कृष्णा राय और मुकेश कुमार जख्मी हो गये थे. आहना राय को सीने में और मुकेश राय को हाथ में गोली लगी थी. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, एक करतूस और दो खोखा जब्त किया था. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version