लालबहादुर हत्याकांड में आठ लोगों पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

बरूराज थाना क्षेत्र के कर्बला नोनिया टोला गांव में पानी गिराने के विवाद को लेकर लालबहादुर महतो की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:08 PM

बरूराज के कर्बला नोनिया टोला में पानी गिराने के विवाद में हुई थी मारपीट प्रतिनिधि मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के कर्बला नोनिया टोला गांव में पानी गिराने के विवाद को लेकर लालबहादुर महतो की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में पड़ोस के रंधीर कुमार महतो, पूनम देवी, जानकी देवी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी जानकी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बरूराज कर्बला नोनिया टोला में छोटे बच्चों के द्वारा पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में 52 वर्षीय वृद्ध लालबहादुर महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ कांड अंकित कर लिया गया है. एक आरोपी जानकी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version