गंडक कॉलोनी में कब्जा कर रहने वाले चार लोगों पर प्राथमिकी

सरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग की गंडक कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर रहने के लिए कार्यपालक अभियंता ओम प्रकाश ने चार लोगों पर शनिवार को प्राथमिक की दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:44 PM

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग की गंडक कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर रहने के लिए कार्यपालक अभियंता ओम प्रकाश ने चार लोगों पर शनिवार को प्राथमिक की दर्ज करायी. बताया गया कि सरैया स्थित गंडक कॉलोनी में सीताराम राय, लालबाबू राय, भोला मिस्त्री एवं मंजू देवी का परिवार अवैध रूप से विगत कुछ वर्षों से रह रहे हैं. उन्हें बार-बार नोटिस देने एवं कॉलोनी को खाली करने को कहने के बावजूद भी मकान को खाली नहीं किया गया. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जन शिकायत कोषांग में दर्ज मामले के आलोक में थाने में चार लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी है. साथ ही कहा कि जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गंडक कॉलोनी में रह रहे चारों लोगों को निकाल बाहर कर अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलते ही अवैध रूप से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version