सरकारी आवास में अवैध रूप से रहने वाले तीन अफसरों पर केस

रामदयालु गंडक शिविर के आवास में अवैध ढंग से रहने का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:25 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामदयालु स्थित गंडक शिविर के आवास संख्या डी 8 , इ-19 व इ-23 में अवैध रूप से रह रहे तीन अधिकारियों के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तिरहुत नहर अवर प्रमंडल पदाधिकारी इंजीनियर प्रभात कुमार की लिखित शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मुंगेर जिला के अदलपुर निवासी भीम रजक, भागलपुर जिला के बेलथु निवासी गौतम कुमार दास व मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के गनियारी निवासी राम विवेक सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीएसआइ रामदीप कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया है कि रामदयालु स्थित गंडक शिविर के आवास संख्या डी 8 , इ-19 व इ-23 में अवैध रूप रह रहे हैं. अतिक्रमित सरकारी आवास से संबंधित मामलों की समीक्षा जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से समीक्षा की जा रही है. अतिक्रमित आवास को खाली करने के लिए विभाग की ओर से कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन, वह खाली नहीं कर रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद भी आवास नहीं छोड़ा मुंगेर जिला के रहने वाले भीम रजक का 14 जून 2020 को स्थानांतरण हो चुका है. इस साल 31 जुलाई को वह सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. लेकिन, आवास डी 8 में अनधिकृत रूप से अब भी रहते हैं. इनके द्वारा वहां पूर्व में पदस्थापित कर्मियों पर झूठा केस करने की भी कोशिश भी की जा चुकी है. दूसरा आरोपी गौतम दास अनधिकृत रूप से आवास संख्या इ-19 में रह रहे हैं. वहीं तीसरा आरोपी राम विवेक सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद भी अवैध रूप से आवास इ-23 में रह रहे हैं. केस के आइओ का कहना है कि पूर्व में भी दो बार इन लोगों को आवास खाली करने की चेतावनी दी गयी थी. लेकिन, खाली नहीं किया तो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version