औराई व कुढ़नी के छह पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी
औराई और कुढ़नी के छह पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी
-मनियारी थाने में पांच व औराई में एक पीडीएस डीलर के विरुद्ध एफआइआर मुजफ्फरपुर. खाद्यान्न की कालाबाजारी और गबन की शिकायत पर औराई और कुढ़नी के छह पीडीएस डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन को कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली गांव निवासी पीडीएस डीलर सुरेंद्र पासवान, सुधानंद तिवारी, सोनी कुमारी , मदन भक्त, सच्चिदानंद सिंह व औराई प्रखंड के अतरार निवासी पीडीएस डीलर नूतन देवी के विरुद्ध शिकायत मिली थी. इन सभी के विरुद्ध मई एवं जून माह में लाभुकों से खाद्यान्न देने के लिए पोस मशीन पर अंगूठा लगवा लेने और दोनों माह का खाद्यान्न नहीं देने का आरोप था.मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुजफ्फरपुर जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की जांच की तो आरोप सत्य पाया. यहीं नहीं, जांच के समय स्थल पर से पीडीएस डीलर जानबूझकर अनुपस्थित भी रहे. मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुढ़नी ने मनियारी थाने में और औराई के बीएसओ ने औराई थाने में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिलाधिकारी ने कहा है कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का संचालन सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है