Loading election data...

सरैया में बालू का अवैध भंडारण करने वालों पर प्राथमिकी

सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर चौक से लेकर सहदानी तक एनएच 722 किनारे अवैध रूप से बालू भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:57 PM

खान निरीक्षक ने संचालकों कसा शिकंजा, कार्रवाई तेज प्रतिनिधि, सरैया सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर चौक से लेकर सहदानी तक एनएच 722 किनारे अवैध रूप से बालू भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक प्रकाश कुमार ने अवैध भंडारण करने वाले संचालकों के ऊपर सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि खनन कार्यालय में प्रतिनियुक्त सैप जवानों के साथ रेवा रोड में छापेमारी करने पर बासूचक, सहदानी, मनिकपुर में एनएच-722 किनारे बिना स्टॉक लाइसेंस के ही भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण किया गया था, जिसमें अनुराग ट्रेडर्स के बगल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो हजार पीला व एक हजार सीएफटी सफेद बालू, जिसकी कीमत 291500, सहदानी में एनएच के दक्षिण व रेलवे लाइन के पश्चिम अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 सौ सीएफटी पीला बालू, जिसकी कीमत 184750 रुपये, सहदानी में एनएच के उत्तर व रेलवे लाइन से सटे पूरब अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच हजार पीला व एक हजार सीएफटी सफेद बालू, जिसकी कीमत 6,11,000 रुपये, सहदानी में एनएच के उत्तर व रेलवे लाइन के पश्चिम अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो हजार सीएफटी पीला बालू, जिसकी कीमत 2,38,000 रुपये, सहदानी में एनएच के उत्तर रामपुर बोर्ड के निकट अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन हजार सीएफटी पीला व तीन हजार सीएफटी सफेद बालू, जिसकी कीमत 5,05,000 रुपये, सहदानी में ही एनएच के उत्तर रामपुर बोर्ड के समीप ही दूसरे अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन हजार सीएफटी पीला व तीन हजार सीएफटी सफेद बालू, जिसकी कीमत 5,05,000 रुपये तथा मणिकपुर में एनएच के उत्तर महादेव मोटर्स के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा 35 सौ सीएफटी पीला बालू, जिसकी कीमत 3,97,750 रुपये के बालू का भंडारण खनन विभाग के नियमों के विरुद्ध किया गया था. सभी कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कागजी कार्रवाई की गयी है. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि रेवा रोड में मनिकपुर से लेकर रेवा घाट पुल तक एनएच किनारे बड़े पैमाने पर बालू का अवैध भंडारण किया गया है, जिसको लेकर सैकड़ों बालू लदे ट्रकों के खड़ी होने से हमेशा हादसा होता रहता है. वहीं खनन विभाग की कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version