पुलिस पर हमला करने में 8 नामजद व 20 अज्ञात पर प्राथमिकी
बल्थी नरसिंह में बीते गुरुवार की देर शाम शराब तस्कर को पकड़ने गयी राजेपुर ओपी पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिये गये शराब तस्कर अमरेंद्र सिंह को छुड़ा लेने के मामले में एसआइ जुल्फीकार अली ने 8 नामजद समेत 20-15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
साहेबगंज. बल्थी नरसिंह में बीते गुरुवार की देर शाम शराब तस्कर को पकड़ने गयी राजेपुर ओपी पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिये गये शराब तस्कर अमरेंद्र सिंह को छुड़ा लेने के मामले में एसआइ जुल्फीकार अली ने 8 नामजद समेत 20-15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बल्थी नरसिंह निवासी अशोक सिंह, दीनानाथ सिंह, सरोज सिंह, उपेंद्र सिंह, आयुष्मान कुमार, पप्पू सिंह, प्रभु सिंह, अजीत सिंह व राजेपुर निवासी अखिलेश सिंह को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि अमरेंद्र सिंह के घर के पीछे शराब की खेप रखी जा रही है. पुलिस वहां पहुंची, तो 24.360 लीटर शराब पकड़ी. इस बीच अशोक सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. धक्का-मुक्की कर हिरासत में लिये गये अमरेंद्र सिंह को भगा दिया. सरकारी कार्य में बाधा डालने, रोड़ेबाजी करने व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया गया है. ओपी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि अमरेंद्र कुमार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. बताया कि दीनानाथ सिंह व पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है