-दहेज में पांच लाख रुपये व कम पढ़े होने को लेकर करते थे प्रताड़ित
-पांच डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का हुआ पोस्टमार्टम-मायके वाले ने शव का कराया पोस्टमार्टम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ गांव में संदिग्ध परिस्थिति में हुई बैंक कर्मी चंदन कुमार की पत्नी जूही कुमारी (28) की संदिग्ध मौत में रविवार को दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पिता वैशाली जिले के बेलसर थाना के बेलवर निवासी परमानंद सिंह की लिखित शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बैंककर्मी पति चंदन कुमार, ससुर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन बाबू समेत ससुराल पक्ष के छह नामजद व दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इधर, मायकेवालों के डिमांड पर पांच सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने जूही के शव का पोस्टमार्टम किया. शव का अंतिम संस्कार मायके वाले के द्वारा किया गया है. पुलिस ने मृतका के कमरे से दो दुपट्टा, सीसीटीवी का डीबी बॉक्स, एक मोबाइल फोन और लगेज टैग बरामद किया है, इसपर कुमार चंदन अंकित है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में परमानंद सिंह ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री जूही कुमारी की शादी 11 दिसंबर 2020 में पताही जगन्नाथ निवासी चंदन कुमार से की थी. शादी में उपहार स्वरूप 26 लाख नकदी, एसी, फर्नीचर , सोना व चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, कीमती वस्त्र , घरेलू उपयोग का सामान दिया था. शादी के बाद से ही उसकी बेटी के प्रति ससुराल के लोगों का व्यवहार बदल गया. उसका दामाद चंदन उसकी बेटी को कम पढ़े लिखे होने व घरेलू काम को लेकर ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. खाना बनाने को लेकर मारा पीटा जाता था. जब उसकी बेटी सास- ससुर से इसकी शिकायत करती तो वे लोग भी अपने बेटे का ही पक्ष लेते थे. सभी आरोपी उनसे पांच लाख रुपये का डिमांड करने लगे. दहेज नहीं देने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपये भी 2023 में दिया. कुछ दिनों तक ठीक रहा. इसके बाद प्रताड़ित करने लगे. सोमवार को 10 बजे उसकी बेटी के ससुर ने कॉल किया और कहा कि आपकी पुत्री ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने के बाद जब वह पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी के गले पर निशान था. दांत के पास खून निकल रहा था. उसकी पुत्री का गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है