हॉस्टल संचालक पर प्रताड़ित करने की प्राथमिकी

हॉस्टल संचालक पर प्रताड़ित करने की प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:10 AM

-11वीं की छात्रा का फंदे से लटका शव मिलने का मामला, पिता के बयान पर मिठनपुरा थाने में दर्ज हुआ केस-पुलिस गर्ल्स हाॅस्टल के फोर्थ फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरा का खंगाला फुटेज मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में 11वीं में पढ़नेवाली 15 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसके पिता मोतीपुर थाना के खादी भंडार, छोटी मस्जिद चौक के रहने वाले अरविंद कुमार चौधरी के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज हुआ है. उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बेटी 11वीं में पढ़ती थी. कंपटीशन की तैयारी के लिए गर्ल्स हॉस्टल में उसे रखा था. 27 मई को नामांकन कराने के बाद उनकी बेटी हॉस्टल में रहने लगी. गुरुवार दोपहर 2:26 बजे भांजी ने मोबाइल पर बताया कि उनकी बेटी को कुछ हो गया है. हमको ऊपर नहीं जाने दिया जा रहा है. जब हॉस्टल संचालक अभिषेक त्रिवेदी के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कहा कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर ली है. हम भी हॉस्टल जा रहे हैं. आप भी जल्दी आइये. वह छपरा में अपने विद्यालय में थे. वहां से जब हॉस्टल पहुंचे तो उससे पहले पुलिस पहुंच चुकी थी. वह अपनी बच्ची को देखा तो पंखा में बेडशीट का फंदा गले में लगाकर लटकी हुई थी. उसके पैर का अंगूठा जमीन से सटा हुआ था. देखने से सुसाइड प्रतीत नहीं हो रहा था. इसकी पूरी जवाबदेही हॉस्टल संचालक अभिषेक त्रिवेदी की है. उसके द्वारा उसकी बेटी को मानसिक प्रताड़ित करते हुए बिना उनकी जानकारी के दो माह में दो बार कमरा चेंज कर दिया गया. शिक्षक ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस हॉस्टल में उनके घर की दो बच्चियां रह रही थी. इस हॉस्टल में लगभग 80 से ज्यादा छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं. लेकिन, उनकी सुरक्षा हॉस्टल संचालक के द्वारा मजबूत नहीं किया गया है. सीसीटीवी कैमरा में देखा तो पता चला कि जिस फ्लोर पर उनकी बच्ची रहती थी वहां राजमिस्त्री काम कर रहा था. लेकिन, एक बार भी हॉस्टल प्रशासन नहीं पहुंचा है. हॉस्टल संचालक की उचित जांच हो और जल्द से जल्द छात्रावास सील किया जाए. थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version