कांटी हाजत में युवक की मौत में थानेदार समेत तीन पर हत्या की प्राथमिकी
कांटी हाजत में युवक की मौत में थानेदार समेत तीन पर हत्या की प्राथमिकी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-51-40.jpeg)
मृतक के मां के बयान पर दर्ज की गयी है एफआइआर
मुजफ्फरपुर.
कांटी थाना हाजत में हुए बाइक लूट व आर्म्स एक्ट के आरोपी युवक आनंद कुमार उर्फ शिवम की मौत मामले में थानेदार सुधाकर पांडेय समेत तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिवम की मां रिंकू देवी के लिखित शिकायत पर यह एफआइआर नौ फरवरी को दर्ज की गयी है. इसमें थानेदार के अलावा दारोगा एसके सिंह व थाने के प्राइवेट मुंशी सह चालक रघु पासवान को नामजद आरोपी बनाया है. प्रभारी थानेदार पुरुषोत्तम यादव खुद इस केस की जांच करेंगे.प्राथमिकी में रिंकू देवी ने बताया है कि उसके पुत्र आनंद कुमार उर्फ शिवम को तीन फरवरी की रात 10: 30 बजे कांटी थानेदार व उनकी टीम उठाकर ले गयी. उसको कहा गया कि अगले दिन थाने में आकर मिलो. अगले दिन चार फरवरी को जब वह थाना पहुंची तो देखा कि उसका बेटा हाजत में बैठा हुआ है. नजदीक गयी तो बेटा ने कहा कि बड़ा बाबू समेत अन्य कर्मियों के द्वारा उसको बुरी तरह से मारा पीटा गया है. जब वह थानेदार से मिलने गयी तो उसको डांटकर भगा दिया गया. वह पांच फरवरी को और लोगों के साथ थाने पर गयी. वहां थानेदार व दारोगा एसके सिंह उसको बेइजत करके थाने से भगा दिया. मेरे पुत्र को काफी देर शाम में कोर्ट ले जाया गया. फिर, शाम में उसको वापस लाकर हाजत में बंद कर दिया गया. छह फरवरी की सुबह में किसी ने सूचना दिया कि आपके पुत्र की हत्या करके शव को थाना के हाजत में लटका दिया गया है. जब वह थाने पर आई तो देखा कि उसका पुत्र का हत्या किया जा चुका था. उसे पूर्व विश्वास है कि थानेदार सुधाकर पांडेय, दारोगा एसके सिंह और थाने का प्राइवेट मुंशी इस घटना में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है