दूसरे दिन दादा व पोते का ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली डॉक्टर ने दोनेां की स्थिति खतरे से बाहर बतायी प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नूर नगर में रविवार की रात हुए गोलीकांड के दूसरे दिन सोमवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. तुर्की पुलिस ने शहर के बैरिया स्थित नर्सिंग होम में इलाजरत सुरेश साह के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पट्टीदार अशोक साह के पुत्र साहेब साह उर्फ जितेंद्र, राजा साह व राहुल कुमार साह को आरोपी बनाया गया है. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी घर से फरार हैं. वहीं घटना के दूसरे दिन भी एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संग्रह कर जांच के लिए ले गयी. पुलिस घटनास्थल से सिर्फ एक खोखा बरामद होने की बात कह रही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जख्मी सुरेश साह के बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ सभी को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है. जानकारी हो कि रविवार की रात आरोपी साहेब उर्फ जितेंद्र और इनके दोनों भाई सुरेश साह के घर पहुंचे. इसके बाद आवाज देकर अजय साह को घर से बाहर दरवाजे पर बुलाया. इसके बाद साहेब ने अजय को नजदीक से गोली मार दी. बेटे अजय को गोली लगने की आवाज सुनकर पिता बाहर निकले. इस दौरान अंकुश भी दादा के साथ बाहर आ गया. इसके बाद आरोपी साहेब ने दादा और पोते पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गया. गोली लगने से पिता-पुत्र के साथ पोता भी लहूलुहान हो गया. सभी को आनन-फानन में बैरिया नर्सिंग होम भेजा गया, जहां अजय साह की मौत हो गयी. दादा व पोते का ऑपरेशन कर निकाला गोली घटना के दूसरे दिन ऑपरेशन कर सुरेश साह के सीने में फंसी गोली को डॉक्टर ने निकाल दिया, जबकि पोते व मृतक अजय साह के पुत्र अंकुश कुमार को नाभी के पास ऑपरेशन कर गोली निकाली गयी. ऑपरेशन के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. दीपावली की रात पूरे परिवार को दी थी गोली से उड़ाने की धमकी बीते वर्ष दीपावली की रात पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. उसी रात आरोपी साहेब साह उर्फ जितेंद्र ने पूरे परिवार को गोली से उड़ा देने की धमकी दी थी. घटना को लेकर बताया गया कि सुरेश साह का पड़ोसी रंजीत साह है. साहेब साह उर्फ जितेंद्र दीपावली की रात रंजीत की दीवार की तरफ पटाखा और आलू बम फोड़ रहा था. इसको लेकर रंजीत और साहेब के बीच विवाद हुआ था. रंजीत ने तुर्की थाना में साहेब पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था. मामले में अजय ने रंजीत के पक्ष में थाने पर गवाही दी थी. इसी को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात बतायी गयी है. —————————- बेटे की हत्या और पोते व पति को गोली मारे जाने से मां की हालत बिगड़ी पति की मौत की सूचना पर पत्नी फूट-फूट कर विलाप करती रही प्रतिनिधि, कुढ़नी सुमेरा गोलीकांड में मृत अजय साह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर गोली लगने से घायल सुरेश साह एवं उनके पोता अंकुश कुमार (11) अब भी इलाजरत हैं. वहीं सोमवार को भी गोलीकांड को लेकर घर में कोहराम मचा रहा. बेटे को खोने और पोते व पति को गोली लगने से मां की हालत बिगड़ चुकी है. वहीं गोलीकांड में पति की मौत की सूचना पर पत्नी बेबी कुमारी फूट-फूट कर विलाप करती रही. रोते हुए बोलती रही कि पति द्वारा गवाही देने पर दुश्मनों ने गोली मारने की धमकी दी थी. क्या पता था कि सच में उसका सुहाग उजाड़ देगा. यह कहते-कहते बार-बार बेसुध होती रही. होश आने पर बेटे अंकुश और ससुर को भी खोजती रही. मां और बहू के कारुणिक चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. आसपास के लोग ढांढ़स देने में जुटे रहे. बताया गया कि अजय (मृतक) अपनी कार रखा था, जिसे चलाकर पत्नी, बच्चे सहित पूरा परिवार चलाता था. ————————–फोटो 1 – कमरे में विलाप करती मृतक की पत्नीफोटो 2 – बेसुध पड़ी मां फोटो 3 – दरवाजे पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है